सारंगढ़-बिलाईगढ़
प्रधान आरक्षक धनेश्वर चौधरी को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
01-Jan-2026 10:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 1 जनवरी। प्रधान आरक्षक धनेश्वर चौधरी को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। बुधवार 31 दिसंबर को पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक क्रमांक 20 धनेश्वर चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर धनेश्वर चौधरी को उनके सेवाकाल के लिए धन्यवाद देते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही उनके समस्त देयकों का भुगतान किया गया। धनेश्वर चौधरी वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और उन्होंने लगभग 41 वर्षों तक निरंतर सेवा प्रदान की। अधिकारियों ने उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


