सारंगढ़-बिलाईगढ़

छोटे मानिकपुर में सामुदायिक भवन उपयोग को लेकर शिकायत, सरिया थाने में आवेदन
31-Dec-2025 7:30 PM
छोटे मानिकपुर में सामुदायिक भवन उपयोग को लेकर शिकायत, सरिया थाने में आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 दिसंबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम छोटे मानिकपुर में सामुदायिक भवन के उपयोग को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े कुछ लोगों ने सरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सामुदायिक भवन, तालाब की पचरी और मंदिर में प्रवेश को लेकर उन्हें रोका जा रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन पर ताला लगाया गया है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, यह ताला माली समाज के कुछ लोगों द्वारा लगाया गया है। अजा वर्ग चौहान समाज के लोगों ने रोहित पटेल पर भेदभाव और छुआछूत से जुड़ा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना सरिया में आवेदन दिया है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका आरोप है कि कार्रवाई न होने से उन्हें बार-बार थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

इस मामले को लेकर हिराधर सेठ, दामोदर नन्द, किशोर नन्द, विनोद कुमार सोना, गौतम, भगवतिया सिदार, समीर, नारायण, दुर्बल सिंह, राधेश्याम और बरतराम सहित अन्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की जांच की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।


अन्य पोस्ट