सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ अस्पताल में बिजली कटौती और जीवनदीप समिति की भूमिका को लेकर सवाल
31-Dec-2025 7:29 PM
 सारंगढ़ अस्पताल में बिजली कटौती और जीवनदीप समिति की भूमिका को लेकर सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 दिसंबर। सारंगढ़ शासकीय अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जीवनदीप समिति के सदस्य सतीश यादव ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे अस्पताल में एक्स-रे कराने गए थे, जहां बिजली कटौती के कारण मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।

सतीश यादव के अनुसार, बिजली नहीं होने के कारण कई मरीज एक्स-रे के लिए घंटों प्रतीक्षा करते रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जनरेटर उपलब्ध है, लेकिन उसे एक्स-रे सहित अन्य मशीनों से जोड़ा नहीं गया है। उनका कहना है कि यदि जनरेटर को मशीनों से जोड़ा जाए, तो बिजली कटौती के समय भी जांच कार्य जारी रह सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि दंत चिकित्सा सहित अन्य सेवाएं भी बिजली पर निर्भर हैं।

उन्होंने एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मरीज के हाथ के एक्स-रे के लिए पर्ची कटनी थी, लेकिन गलती से चेस्ट एक्स-रे की पर्ची बना दी गई। सतीश यादव के अनुसार, यह गलती कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा हुई, जिसे उनके कहने पर सुधारा गया।

जीवनदीप समिति की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सतीश यादव ने कहा कि समिति का गठन तो किया गया है, लेकिन न तो नियमित बैठकें होती हैं और न ही सदस्यों से परामर्श लिया जाता है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से जनरेटर को मशीनों से जोडऩे का विषय उठाया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें किसी बैठक में नहीं बुलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती की स्थिति बनी रहती है और ऐसी स्थिति में आपातकालीन मरीजों के उपचार में समस्या आ सकती है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


अन्य पोस्ट