सारंगढ़-बिलाईगढ़

गांजा तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश
27-Dec-2025 9:48 PM
गांजा तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 दिसंबर ।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में थाना सरिया पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 300 किलो 200 ग्राम गांजा तथा दो वाहन जब्त किए गए हैं। अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक पिकअप में गांजा लाया जा रहा है तथा उसके आगे एक कार पायलेटिंग कर रही है। सूचना के आधार पर खजूरिया तालाब, सरिया के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 सीटी 6904 को रोका गया।
जांच के दौरान पिकअप में रखी सब्जी की कैरेट हटाने पर अंदर दस बोरियों में भरा कुल 300 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार आरोपी राहुल कुमार राजपूत उर्फ गुड्डू उत्तरप्रदेश से पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ बलांगीर (ओडिशा) से गांजा लेकर फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) ले जाने की जानकारी दी। गांजा को गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया।
इस मामले में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 278/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन के साथ-साथ पायलेटिंग में प्रयुक्त रेनॉल्ट काइगर कार क्रमांक यूपी 71 बीजे 9550 को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, पायलेटिंग वाहन में सवार अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट