सारंगढ़-बिलाईगढ़

किसानों को बीज का वितरण
26-Dec-2025 9:24 PM
किसानों को बीज का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 26 दिसंबर।
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के सोहागपुर में कृषि विभाग के  वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किसानों को बीज का वितरण किया गया ।
 उप संचालक कृषि आशुतोश श्रीवास्तव जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ के निर्देश पर विकासखंड  बिलाईगढ़ मे नेशनल मिशन आन ईडिबल आयल ऑयलसीडस योजनान्तर्गत ग्राम - सोहागपुर में जिला पंचायत सदस्य  शिवकुमारी -अनिल साहू और सरपंच हेमलता साहू की उपस्थिति मे बीज का वितरण किया गया, साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिलाईगढ़ के. के.  साहू के द्वारा कृषकों को धान के  बदले अन्य फसल लगाने एवं खेतों की पलारी को आग न लगाने की अपील किसानों तथा खेत मे पड़े पलारी को वेस्ट डी कंपोजर बना कर खेतों में छिडक़ाव करें।

बीज वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेश निराला के साथ कुलदीप नायक,मनोज कुमार ,प्रकाश कुमार थवाईत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर व कृषक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट