सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 26 दिसंबर। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोमुहानी में गुरुवार रात कार और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रूपेंद्र देवांगन और यशवंत टंडन निवासी बिलाईगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना रात लगभग 10 बजे की है, जब कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण रामेश्वर साहू ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। उनके अनुसार, तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे बाद में के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर बहाल कराया गया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहनों की गति को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूर्ण होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



