सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 दिसंबर। लोक स्वा.यांत्रिकी, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जल ही जीवन है व जल संरक्षण संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोर गांव मोर पानी जल संगवारी अभियान की जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्रापं सण्डा से शुरुआत की गई।
जल संरक्षण व संवर्धन को जनजागरूकता से जोडऩे के लिए शास. प्राथ. शाला सण्डा के प्रांगण में मुख्य अतिथि सत्ताधारी दल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही व अध्यक्षता कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, सरपंच, अजय नायक जिपं उपाध्यक्ष, डॉ. अभिलाषा नायक सभापति, जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या चौहान, इंद्रजीत बर्मन जिपं सीईओ, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों द्वारा छग महतारी की चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें वक्ताओं ने जल संरक्षण के संबंध में विभिन्न जानकारी दी । रैली में महिलाएं , बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और जल है तो कल है के नारे के साथ जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश रैली निकालकर ग्रामवासियों दिया।
वहीं श्रम दान तहत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, अतिथियों ने ग्रामीणों के घर में जाकर नल कलेक्शन के पास पहुंच कर श्रमदान कर सोख्ता गड्ढा खोदा गया, जिसमें बेकार बह रहा पानी उस सोख्ता गड्ढा में जाएगा। वहीं स्कूल परिसर में डॉ संजय कन्नौजे एवं अतिथियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।
जनभागीदारी से 157 सूखता गड्ढा का प्रत्येक घर में निर्माण कराया गया। डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पानी संरक्षण का संकल्प दिलाया कि वे पानी की बर्बादी नहीं करेंगे। वर्षा जल का संचयन करेंगे, नदी, तालाब और कुओं को प्रदूषण से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। ग्रापं सण्डा की जनता ने आज जो संकल्प लिया है, वह पूरे जिले के लिए मिसाल बनेगा।
उन्होंने बताया कि - इसी तरह के कार्यक्रम जिले की अन्य पंचायतों में भी आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है ।
अब गांव के लोग घर-घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने , पानी का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित हुए हैं। प्रशासन का मानना है कि - ऐसे सामुदायिक प्रयासों से न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा, बल्कि भविष्य में आने वाले जल संकट से भी निपटा जा सकेगा । अतिथि डॉ संजय कन्नौजे व जगन्नाथ पाणिग्राही ने सरसों बीज वितरण कर जल संरक्षण के संबंध में और फसल चक्र के संबंध में जानकारी दिया।
इस जल संरक्षण के अभियान में कैलाश नायक, सहोद्रा सिदार जिला पंचायत सदस्य, गणेशी चौहान जनपद सदस्य, राजकिशोर पटेल, विलास सारथी, शारदा मालाकार, कार्यपालन अभियंता कश्यप, पीएचई , एसडीओ बी एल खरे, आशुतोष श्रीवास्तव कृषि विभाग, ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक, बिहान समूह की महिलाएं जनपद सीईओ अजय पटेल, कमलेश कुमार मेहरा मनरेगा पीईओ, उद्यान विभाग कर्मी सहित क्षेत्र के अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।


