सारंगढ़-बिलाईगढ़

कन्या छात्रावास छिंद का निरीक्षण
12-Dec-2025 8:22 PM
कन्या छात्रावास छिंद का निरीक्षण

सारंगढ़, 12 दिसंबर। वेतन केंद्र प्रभारी विमल कुमार अजगल्ले ने प्री मैट्रिक अजा कन्या छात्रावास छिंद का  निरीक्षण 11 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे किया। जिसमें छात्रावास में उपलब्ध टेलीविजन , कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर को चालू स्थिति में पाया गया।

रसोई कक्ष का अवलोकन किया, जिसमें व्यवस्थित मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।

नल, आरो की त्वरित मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए। अधीक्षिका को बागवानी , किचन गार्डन को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिए। कोचिंग क्लास संचालन की जानकारी बच्चों से ली। बच्चों की उपस्थिति एवं बेहतर वातावरण के लिए प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने बिजली की समस्या के निदान के लिए सौर ऊर्जा एवं इनवर्टर की मांग रखी।

पानी की समस्या हेतु बोर खनन कराने की मांग के साथ खेल मैदान व खेल एवं जिम सामग्री की मांग बच्चों ने की । कलेक्टर  डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजगल्ले द्वारा किया जा रहा है। जिससे छात्रावास आश्रमों में सुधार देखने को मिल रहा है।


अन्य पोस्ट