सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 3 दिसंबर। चौकी कनकबीरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 1 किलो 500 ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजा का मूल्य लगभग 15 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर प्लस, क्रमांक सीजी 06 एचडी 0309) की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है।
मंगलवार को चौकी कनकबीरा क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान सराईपाली की दिशा से आ रही काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो लोग पुलिस को देखकर वापस मुडक़र जाने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को रोका।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। मोटरसाइकिल पर रखे थैले की जांच में गांजा होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने प्रतिबंधित सामग्री और वाहन को जब्त करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दयानिधि दास ओडिशा, करुण दास सारंगढ़ हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


