सारंगढ़-बिलाईगढ़

शिवा साहू केस में दो और गिरफ्तार
03-Dec-2025 8:49 PM
शिवा साहू केस में दो और गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 दिसंबर। जिले के रायकोना निवासी शिवा साहू से जुड़े ठगी मामले में पुलिस ने दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू की मां चंद्रकला साहू और धर्मेश साहू को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण में शिवा साहू सहित कुल 13 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।

पुलिस का आरोप है कि ‘शिवा द जनरी ग्रुप’ नाम से निवेश योजना चलाकर लोगों को 8 माह में रकम ढाई गुना करने का दावा किया गया और बड़ी राशि जुटाई गई।

जांच के दौरान पुलिस ने शिवा साहू के कब्जे से सोना-चांदी, वाहन, भूमि संबंधी दस्तावेज, नकद राशि और कई बैंक खातों को जब्त करने की कार्रवाई की थी। न्यायालय ने इन संपत्तियों पर कुर्की का आदेश भी जारी किया है।

पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए चंद्रकला साहू और धर्मेश साहू को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


अन्य पोस्ट