सारंगढ़-बिलाईगढ़
सेवा भारती ने की सारंगढ़ जैतखंभ की सफाई
01-Dec-2025 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर। 18 दिसंबर गुरु घासीदास बाबा का जन्म दिवस है जिसे ध्यान में रखते हुए सेवा भारती के द्वारा जैतखंभ के साथ आसपास फैली गंदगी को सफाई किया गया। पुष्प वाटिका में इधर-उधर सीसी बोतले, पानी की पाउच व गंदगी पसरी हुई थी जैतखंब में पूजा करने से तेल एवं धूल जमा हो गई थी उसे सफाई कर पूरे उद्यान की सफाई की गई। इस कार्य में हमारे सेवा भारती के सदस्यों का विशेष योगदान रहा । घासीदास ने जगाई सामाजिक समरुपता की अलख, मनखे मनखे एक समान का दिया था नारा। समाज में सामाजिक समरसता लाने हेतु अनेक कार्य सेवाभारती करती आ रही है। सतनामी समाज के गुरु घासीदास को माना जाता है। गुरु घासीदास ने समाज के उत्थान के लिए नियम और कायदे बनाएं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


