सारंगढ़-बिलाईगढ़

मां की हत्या, आरोपी बेटा बंदी
30-Nov-2025 8:55 PM
मां की हत्या, आरोपी बेटा बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 30 नवंबर। सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र गांव मेकरा का है जहां मामूली विवाद में पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र को बरमकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि मृतिका का बेटा खाना मांग रहा था लेकिन उस वक्त खाना नहीं बना था तो मां ने कहा अभी खाना नहीं बना है थोड़ा देर में बन जाएगा बस इतनी सी बात को लेकर बेटा अपनी मां से झगड़ा करने लग गया और खाना नहीं देने पर सिर पर डंडा से लगातार वार कर दिया । जिससे मां के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल मृतिका रत्ना बरीहा को इलाज के लिए रायगढ़ ले जाया गया जहां  इलाज के दौरान रत्ना बरीहा की मौत हो गई  वही घटना के बाद आरोपी पुत्र लक्ष्मण बरिहा को बरमकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।


अन्य पोस्ट