सारंगढ़-बिलाईगढ़

बंजारी मंदिर से निकली यूनिटी मार्च में शामिल हुए सांसद राठिया
12-Nov-2025 9:06 PM
बंजारी मंदिर से निकली यूनिटी मार्च में शामिल हुए सांसद राठिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 नवंबर।
भारत के लौह पुरुष देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सारंगढ़ विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया ।
करीब 13 किलोमीटर की इस पदयात्रा का शुभारंभ बंजारी मंदिर मल्दा ब से हुआ।  जहां सांसद राधेश्याम राठिया ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया, और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां से यात्रा मल्दा होते हुए बंधापाली, माधोपाली पहुंची जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। यहां सांसद राठिया ने उद्बोधन दिए। यहां से दानसरा पहुंची, जहां स्वागत उपरांत 1000 लोगों की भोजन व्यवस्था की गई थी।

विदित हो कि दानसरा में भोजन उपरांत सांसद राधेश्याम राठिया भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, जिला महामंत्री अमित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अरुण यादव, संतोषी अरविंद खटकर जिला पंचायत सभापति, अजय जवाहर नायक जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला भाजपा के पदाधिकारी, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी के साथ भाजपा के हजारों लोग दानसरा से सारंगढ़ राजा पारा के लिए रवाना हुए। बाबा कुटी पहुंचने पर नगर पालिका पार्षद अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यूनिटी मार्च आगे बढ़ते हुए 5.15 बजे के आसपास राजापारा पहुंची जहां सांसद का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया जहां विशाल जनसमूह के द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक भारत, अखंड भारत का सपना साकार किया । उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि- राष्ट्रहित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के विचारों और आदर्शों से प्रेरित होकर देश को एकता के सूत्र में जोड़ रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि थी, बल्कि देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए सामूहिक संकल्प का उत्सव भी बना । मंच को नेताओं के द्वारा भी उद्बोधित किया गया।


अन्य पोस्ट