सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 11 नवंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे की पहल से टमटोरा एवं माडोसल्ली वन अभ्यारण अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। जिसके लिए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डीएफओ को पत्र व्यवहार किया गया है कि - टमटोरा व माडोसिल्ली पर्यटन स्थल में निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति विषयक संजय भूषण पाण्डेय, अध्यक्ष, जिपं सारंगढ़ संदर्भित पत्र का अवलोकन करें, इसके माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत टमटोरा एवं माडोसिल्ली को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न निर्माण कार्य कराये जाने हेतु लेख किया गया है। पत्र में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर औचित्यपूर्ण प्रस्ताव सुसंगत मद अंतर्गत तैयार कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तकनीकी स्वीकृति सहित इस कार्यालय को प्रेषित करें।
श्री पांडे ने बताया कि - इन स्थलों में प्राकृतिक सौंदर्य , वन जीव और ऐतिहासिक महत्व होने के कारण यहां पर्यटन की अपार संभावना है । स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास , सडक़ , विश्रामगृह एवं पर्यटक मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी । जनप्रतिनिधियों ने बताया कि - इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में यह मिल का पत्थर साबित होगा ।


