सारंगढ़-बिलाईगढ़

लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार
09-Nov-2025 8:22 PM
लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार

सोने-चांदी के जेवर और 5 लाख नगद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,  9 नवंबर। ग्राम सराईपाली (अमझर) में हुई लूट के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और 5 लाख नगद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक़ ने किया।

घटना के संबंध में प्रार्थिया रमशीला चौहान, निवासी सराईपाली (अमझर), ने 4 नवम्बर को थाना सारंगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति हथियार के बल पर उनके घर से सोना, चांदी और नगदी मिलाकर लगभग 6 लाख की लूट कर ले गया।

इस पर थाना सारंगढ़ में धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों — सुकेश कुमार सिदार  और पुरुषोत्तम सिदार दोनों निवासी जोगीडीपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।

प्रकरण के तीसरे आरोपी चंद्रभान सिदार निवासी जोगीडीपा, को 7 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट