सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ - बरमकेला क्षेत्र में अवैध धान भंडारण जब्त
09-Nov-2025 8:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 नवंबर। अवैध धान भंडारण को सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर मंडी समिति जांच दल द्वारा मंडी में पंजीकृत व्यापारियों चंद्रा ट्रेडर्स उलखर एवं भोजराम साहू कुधरी के दुकान, गोदाम परिसर में भंडारित धान मात्रा 482 बोरी (192.80 क्विं) अवैध होने के मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्ती प्रकरण बनाया गया है। इसी प्रकाऱ राजस्व विभाग एवं मंडी संयुक्त जाँच दल के द्वारा बरमकेला तहसील के ग्राम सोनबला में नरेश सिदार के निवास में 133 बोरी धान अवैध रूप से भंडारण पाया गया, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की गई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मोहन साहू और मंडी के कर्मी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


