सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 नवंबर। कलेक्टर सारंगढ़ डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा सडक़ सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश का असर सडक़ पर दिखने लगा है। सयुंक्त अधिकारी की टीम ने व्यापारियों को सडक़ पर सामान नहीं रखने की समझाइश दी।
राजस्व विभाग नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल , पुलिस निरीक्षक चंद्रा, नगरपालिका उप अभियंता उत्तम कंवर और यातायात विभाग एक साथ सारंगढ़ के सडक़ पर उतर कर सडक़ चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संयुक्त अभियान के तहत नाली के ऊपर रखे गए सामान और अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
नगरपालिका द्वारा दुकानदारों को सूचित की जा रही है कि - वह नाली के ऊपर सडक़ के किनारे रखे सामान , मोटरसाइकिल , वाहनों को हटाकर सडक़ को खाली करें ताकि - सडक़े चौड़ी दिखे और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल ने जानकारी दी कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि सडक़ चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था में और आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी।
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा, 9 नवंबर। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को आबकारी टीम ने मुलमुला क्षेत्र में दबिश देकर अवैध मदिरा जब्त की है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वीणा भंडारी उप निरीक्षक एवं आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी कमल चेलक निवासी मुलमुला के निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 40 नग पाव मदिरा बरामद की गई, जिसमें 20 नग पाव देशी मसाला मदिरा व 20 नग पाव विदेशी गोवा व्हिस्की मदिरा शामिल थी। कुल बरामद मात्रा 7.20 बल्क लीटर रही, जिसका बाजार मूल्य लगभग 4,400 आंकी गई है। आरोपी कमल चेलक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।


