सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 7 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता समलाई मंदिर प्रांगण में समस्त ग्राम वासियों ने श्याम भजन का हर्षोल्लास के साथ आनंद लिया । जिसमें बिलाईगढ़ के विधायक कविता प्राण लहरे व समस्त बिलाईगढ़ के श्याम भक्तों ने भजन का आनंद लिया। भजन का आयोजन बिलाईगढ़ वासियों ने किया था। बिलासपुर से आयी श्याम भक्त नेहा पांडे ने अपने मधुर स्वरों से बिलाईगढ़ वासियों को प्रभु खाटू श्याम जी के महिमा का व उनकी भक्ति की शक्ति का अहसास कराते हुए अपने मधुर भजनों के माध्यम से अभिभूत कराया। इस भजन संध्या में बिलाईगढ़ के सभी श्याम भक्तों ने नेहा के भजन में लीन होकर नाचते गाते झूमते भजन का आनंद लिए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेखर भट्ट , कैलाश राकेश मनीष सिंघानिया, राम नारायण भट्ट एवं नगर के अग्रवाल समाज के सभी श्यामभक्त बिलाईगढ़ के श्याम भक्तों की उपस्थिति रही।


