सारंगढ़-बिलाईगढ़
सांप दिखने पर सर्पमित्र से करें संपर्क
07-Nov-2025 7:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 नवंबर। पशु पक्षी सर्प के जनसेवा के लिए समर्पित सारंगढ़ निवासी सर्पमित्र तुलाराम सोनवानी के मोबाईल नंबर 9407681537 से कोई भी सम्पर्क कर अपने घर आँगन आदि से सांप को जिन्दा पकडक़र बाहर कर सकते हैं। इन्होंने अब तक 3 साल से लगभग 2 हजार के सांप जैसे गौहा, कोबरा, डोमी, कामन करैत, नाग, घोड़ा करैत, अजगर, चिंगराज आदि पकडक़र जंगल और नाला में छोड़े हैं। इनका यूट्यूब चैनल टीएस सर्प मित्र सारंगढ़ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


