सारंगढ़-बिलाईगढ़
सतनामी समाज ने की सीएम से मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 नवंबर। सतनामी समाज सारंगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आगामी बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के आयोजन संबंधी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ में होने वाले रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की स्वीकृति दी है।
बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने विभिन्न सामाजिक और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के अध्यक्ष बी.डी. भारद्वाज, टीकाराम पटेल, अरविंद खटकर, देव कोशले, लैलून कुमार भारद्वाज, अधिवक्ता रमेश अनंत, कृष्णा अजगल्ले, तेजश्वर सिंह, रोहित महिलाने और करण खूंटे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सतनामी विकास परिषद ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आमंत्रित किया और पूर्व विधायक केराबाई मनहर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
सारंगढ़ में इस वर्ष बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के आयोजन को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


