सारंगढ़-बिलाईगढ़

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
06-Nov-2025 8:41 PM
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 नवंबर। ग्राम सराईपाली (अमझर) में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 4 नवंबर को ग्राम सराईपाली निवासी रमशीला चौहान ने थाना सारंगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ नकाबपोश लोग हथियार के साथ घर में घुसे और सोना, चांदी तथा नगदी मिलाकर लगभग छह लाख रुपये की लूट की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देश पर टीम गठित की गई। जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुकेश कुमार सिदार पहले शिकायतकर्ता के खेत में काम कर चुका था और घर पर भी उसका आना-जाना था। पूछताछ में सुकेश ने अपने दो साथियों के साथ लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया।

पुलिस ने सुकेश कुमार सिदार और पुरुषोत्तम सिदार दोनों निवासी जोगीडीपा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनके पास से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट