सारंगढ़-बिलाईगढ़

अमित बघेल पर राष्ट्रद्रोह दर्ज करें- दीपक
06-Nov-2025 4:38 PM
अमित बघेल पर राष्ट्रद्रोह दर्ज करें- दीपक

सारंगढ़, 6 नवंबर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेशमंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (ई ) प्रत्येक भारतीय नागरिक को देश के किसी भी हिस्से में रहने और बसने का अधिकार प्रदान करता है जो उसका मौलिक अधिकार है । अमित बघेल ने अग्रवाल समाज के प्रति जो आपत्ति जनक टिप्पणियों से न केवल समाज की गरिमा पर प्रहार बताया बल्कि इसे संविधान का खुला अपमान भी कहा। उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है , जहां हर नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार है। ऐसे में किसी समाज, समुदाय, वर्ग के खिलाफ असंवेदन शील और भडक़ाऊ टिप्पणी करना देश की सामाजिक सौहार्दता को चोट पहुंचाने के समान है। अमित बघेल की टिप्पणी देश की एकता को कमजोर करने समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रही है । अग्र समाज ने इसे राष्ट्र विरोधी करार देते हुए प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ तत्काल राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया जाए ।


अन्य पोस्ट