सारंगढ़-बिलाईगढ़

रजत जयंती महोत्सव में पहुंचे भाजपा नेता
06-Nov-2025 4:37 PM
रजत जयंती महोत्सव में पहुंचे भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 नवंबर। जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रजत जयंती महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में भाजपा नेता सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया । यह आयोजन हमारे समृद्ध जिला सारंगढ़  की जीवंत सांस्कृतिक धरोहर परंपरा और प्रतिभा का अद्भुत संगम है , जो हमारे गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष संजयभूषण पाण्डेय,  जिला भाजपाध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला महामंत्री अमित तिवारी, पूर्व बीडीसी बिंदु भरत जाटवर, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी, चिंता साहू, सतीश शर्मा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, जिपंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट