सारंगढ़-बिलाईगढ़

डीईओ ने प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की ली बैठक
06-Nov-2025 4:07 PM
डीईओ ने प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 नवंबर। डीईओ जेआर डहरिया ने शिक्षा विभाग सारंगढ़ की बैठक ली। बैठक में बीईओ सारंगढ़ आर एल कोसले , सहा. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे  एवं विकास खण्ड सारंगढ़ के शा. व अशासकीय विद्यालयों की प्राचार्य , संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक में प्रमुख रूप से अपारआईडी  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, जाति प्रणामपत्र,धरती आबा योजना , कोई बच्चे शाला त्यागी न हो, यू - डाइस प्लस कार्य , गणवेश वितरण एवं पुस्तक वितरण ऑन लाईन एंट्री एवं रिकार्ड संधारण, जवाहर उत्कर्ष योजना 100 त्न  क्रियान्वयन , एक पेड़ माँ के नाम, पीएमश्री विद्यालय, निर्माणकार्य सहित विभागीय गतिविधियों पर समीक्षा कर सफल क्रियान्वयन हेतु मार्ग दर्शन देते हुए निर्देशित किया। सभी कार्यों को प्रमुखता से करने का निर्देश देते हुए अपनी जिम्मेदारी का पालन करने को कहे ।

 बैठक से प्राचार्यों में ऊर्जा भरने का काम किया गया ।


अन्य पोस्ट