सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिपं अध्यक्ष पाण्डेय ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया
06-Nov-2025 12:12 AM
जिपं अध्यक्ष पाण्डेय ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 नवंबर। सांसद खेल महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाडिय़ों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। श्री पाण्डेय ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। खेल के माध्यम से व्यक्ति में टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच देने की आवश्यकता है। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करते हैं और जिले का नाम गौरवान्वित करते हैं।


अन्य पोस्ट