सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 5 नवंबर। सिख धर्म के संस्थापक, प्रथम गुरु, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा द्वारा पंच प्यारे की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत अग्रसेन चौक में अग्रवाल सभा , अग्रसेन सेवा संघ द्वारा की गई , साथ ही साथ शोभा यात्रा में सम्मिलित समस्त सिखों को अल्पाहार कराया गया ।
इस अवसर पर सेवा संघ के अध्यक्ष दिनेश धनानियां, अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर केजरीवाल , नंद किशोर गोयल, रमेश केडिया गोपाल केडिया दिनेश केडिया, सुभाष केजरीवाल, जगदीश उचानियां , मनोज आशीर्वाद, शंकर सुल्तानिया कमल सुल्तानिया, संतोष बंसल के साथ ही साथ अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे ।
नंदकिशोर केजरीवाल ने कहा कि - धरती पर एक ऐसा सितारा उतरा था । जिनके सत्य , प्रेम , सद्भावना , भाईचारे के सिद्धांत व संदेश आज मानव समाज के लिए मार्गदर्शक है । गुरुनानक देव जी ने जीवन भर मानवता और ईश्वर की प्रार्थना का संदेश दिया था ।


