सारंगढ़-बिलाईगढ़

लूट के तीन आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार
02-Nov-2025 8:36 PM
लूट के तीन आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 नवंबर। बरमकेला से लगे जगंल में 24 अक्टूबर को हुई लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रार्थी खिरोद साह पिता हरी साह निवासी मुछमल्दा तह. अम्बाभाना जिला बरगढ़ ओडिशा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 अक्टूबर को अपने मोटर सायकल से अपना मोबाईल बनवाने बरमकेला आया था। उसी समय बरमकेला का पुरूषोत्तम श्रीवास मिला जो इसे बोला कि चलो घुमकर आते है फिर बरमकेला घुमने के बाद बंजारी मंदिर के पास बैठे अन्य 06 साथी इसके गाड़ी को रोककर इसे हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं धमकी देकर इसके पॉकेट में रखे 600 रू. एवं चांदी का ब्रेसलेट, चांदी का अंगुठी एवं वीओ कंपनी का मोबाईल को लूट लिया और पहाड़ उपर से फेंक देने की धमकी देते हुये मोबाईल से फोन पे के माध्यम से 84,000 रू. डलवाये। इसके बाद मारपीट और धमकी देकर प्रार्थी के पिता से 10 हजार रुपए फोन पे में पैसा डलवाये। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अति पुलिस अधीक्षक निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में बरमकेला पुलिस ने की।

इस प्रकार जुमला रकम- 105100 रू. का डकैती कर प्रार्थी को जंगल में छोड़ दिये की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी पुरूषोत्तम श्रीवास उम्र 19 वर्ष सा. कोडापारा बरमकेला थाना बरमकेला एवं उनके साथी पृथ्वी सिंह सिदार उम्र 21 वर्ष सा. मल्दा ब थाना सारंगढ़  त्रिदेव रात्रे उम्र 20 वर्ष सा. गोडा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ को पकड़ कर पूछताछ कर अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।  


अन्य पोस्ट