सारंगढ़-बिलाईगढ़

कपरतुंगा में महिला खेलकूद स्पर्धा
01-Nov-2025 8:11 PM
कपरतुंगा में महिला खेलकूद स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 नवंबर।  ग्राम कपरतुंगा में महिला सशक्तिकरण और खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

श्री पाण्डेय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं अतिथियों ने महिला खिलाडिय़ों की खेल भावना, प्रतिभा और सक्रिय सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान खेल मैदान उत्साह, ऊर्जा और जोश से सराबोर रहा।


अन्य पोस्ट