सारंगढ़-बिलाईगढ़

एकता दिवस पर कई स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
31-Oct-2025 7:52 PM
एकता दिवस पर कई स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन जिला मुख्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ में किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से गढ़ चौक होते हुए खेलभांठा मैदान पर दौड़ की समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग सहित युवा, अधिकारी-कर्मचारी व नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़  डॉ. संजय कन्नौजे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ -बिलाईगढ़ निमिषा पांडे व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण के साथ जवान भी शामिल हुए एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया।

इस दौरान कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़  द्वारा सभी लोगों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन व राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना स्तर पर भी सभी अधिकारी कर्मचारियों को एकता दिवस, नशा मुक्त भारत, साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। विभिन्न थाना क्षेत्र में स्कूल कॉलेज में निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया  एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। थाना क्षेत्र में  एकता वृक्ष भी लगाया गया।


अन्य पोस्ट