सारंगढ़-बिलाईगढ़

वार्डों में सफाई अभियान
31-Oct-2025 3:38 PM
वार्डों में सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़,  31 अक्टूबर। वार्ड नंबर 14 बूटीपारा का निरीक्षण ओआईसी डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार साहू , सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, सहा. अभियंता महेंद्र कुमार पैंकरा, उपअभियंता उत्तम सिंह कंवर के द्वारा किया गया। निर्देशानुसार नालियों की गंदगी, जलभराव एवं कचरा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया । नपा अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए तत्काल नाली एवं कचरे की सफाई कराई गई। सीएमओ ज्ञान पुंज कुलमित्र ने बताया कि - कलेक्टर के आदेश पर नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि - नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके । वार्डवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए नियमित सफाई बनाए रखने की मांग भी की ।


अन्य पोस्ट