सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 अक्टूबर । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाई। उन्होंने ग्राम कटेली और परसदा छोटा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा तथा ग्राम पहांदा व पिकरी में चल रहे नवधा रामायण पाठ में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा के पावन मंच पर श्री पांडे ने भागवत भगवान को नमन करते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी हरिनाम संकीर्तन करते हुए भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता की। जिपं अध्यक्ष पांडे ने इस अवसर पर कहा कि भागवत कथा आत्मा को शुद्ध करने और जीवन को धर्ममय बनाने का माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कार और एकता के संवाहक होते हैं।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरुण यादव, जगन्नाथ केशरवानी, रमेश तिवारी, भरत जाटवर, मंडल अध्यक्ष केदार दीपक साहू, चिंताराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


