सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला अस्पताल परिसर में पेड़ कटाई का मामला चर्चा में
30-Oct-2025 3:02 PM
जिला अस्पताल परिसर में पेड़ कटाई का मामला चर्चा में

सुरक्षा कर्मियों के व्यवहार पर भी उठे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,  30 अक्टूबर। जिला अस्पताल सारंगढ़ में हाल के दिनों में दो मुद्दे स्थानीय चर्चा का विषय बने हुए हैं — अस्पताल परिसर में पेड़ की कटाई और कुछ सुरक्षा कर्मियों के व्यवहार को लेकर लोगों की नाराजग़ी।

अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों का मुख्य कार्य अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है, लेकिन कभी-कभी उनसे अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिल रही हैं। नागरिकों ने अपेक्षा जताई है कि अस्पताल प्रशासन इन शिकायतों पर ध्यान देकर उचित व्यवहार सुनिश्चित करें।

इसी बीच, 26 अक्टूबर को अस्पताल परिसर के बाहर एक अमलतास के पेड़ की कटाई ने पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों को चिंतित किया है। यह वही स्थान है, जहाँ नगर पालिका के वृक्षारोपण अभियान के तहत वर्षों पहले नागरिकों के सहयोग से पौधे लगाए गए थे।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पेड़ अब छायादार बन चुका था और अस्पताल आने वाले लोगों को गर्मी से राहत देता था। पेड़ कटने के बाद नागरिकों ने इसे पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता बताया।

बाद में संबंधित कर्मियों ने घटना के लिए खेद व्यक्त किया और नया अमलतास का पौधा लगाने का आश्वासन दिया। अब लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि नया पौधा कब लगाया जाएगा और उसकी देखभाल किस तरह की जाएगी।


अन्य पोस्ट