सारंगढ़-बिलाईगढ़
चार मामलों में शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अक्टूबर। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर संचालित ढाबों में अवैध शराब बिक्री केखिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने अलग-अलग चार प्रकरणों में 38 लीटर से अधिक देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब जब्त कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला- ग्राम जिल्दी में रेड के दौरान आरोपिया चंद्रिका टंडन से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
दूसरा मामला-उसी ग्राम में आरोपी छतराम कुर्रे से 2 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
तीसरा मामला- ग्राम गुड़ेली स्थित पटेल ढाबा में छापेमारी के दौरान संचालक भोजराम पटेल के पास से 26 लीटर 73 एमएल देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
चौथा मामला-हरदी स्थित सांझा चूल्हा ढाबा से संचालक गुरुप्रकाश कुर्रे के कब्जे से 3.93 लीटर शराब और एक स्कूटी (सीजी-13 एएन-7898) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और राजस्व नुकसान रोकने के उद्देश्य से की गई।


