सारंगढ़-बिलाईगढ़

उगते सूर्य को अघ्र्य, उमड़े भक्त
28-Oct-2025 7:13 PM
उगते सूर्य को अघ्र्य, उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 अक्टूबर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ सारंगढ़ में उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख घाटों — खाड़ाबंद तालाब, श्री खडग़ेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर, एवं श्री झांकी मठ मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

मंगलवार को उदयाचल सूर्यदेव को अघ्र्य  देखकर व्रत का समापन किया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण हुआ।

उगते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए व्रती महिलाएं अपने परिवार सहित घाटों पर पहुंचे। चारों ओर बाजा, ढोल और नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। छठ माता के गीतों और जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

भक्तों ने उगते सूर्य को अघ्र्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासन एवं स्थानीय समितियों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर नगर के सामाजिक संगठनों और युवाओं ने मिलकर घाटों की सजावट और दीपदान का सुंदर आयोजन किया।


अन्य पोस्ट