सारंगढ़-बिलाईगढ़

जमीन विवाद: मामला थाना पहुंचा, अधिवक्ता संघ करेगा मध्यस्थता प्रयास
28-Oct-2025 7:11 PM
जमीन विवाद: मामला थाना पहुंचा, अधिवक्ता संघ करेगा मध्यस्थता प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 अक्टूबर। नगर के प्रतापगंज बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित शैली म्यूजिक़ के सामने की भूमि को लेकर एक बड़ा जमीन विवाद सामने आया है। विक्रेता आरती नंदे  बोरदादर, रायगढ़) और क्रेता मनोज कुमार केडिया  सारंगढ़ के बीच भूमि सौदे को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में अधिवक्ता संघ मध्यस्थता प्रयास करेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित भूमि खसरा नंबर 201/1 (रकबा 0.040 हेक्टेयर) है, जिसका सौदा 5 सितंबर 2024 को दोनों पक्षों के बीच हुआ था। भूमि की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये प्रति डिसमिल तय की गई थी। सौदे के समय क्रेता मनोज कुमार केडिया द्वारा पांच लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में भुगतान भी किया गया था। शेष राशि रजिस्ट्री के समय छह माह में देने का प्रावधान था। क्रेता का कहना है कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसने विक्रेता से कई बार बिक्री नकल एवं आवश्यक दस्तावेज की मांग की, परंतु विक्रे ता द्वारा विभिन्न कारणों—जैसे पटवारी का बदली, हड़ताल, और एनएच क्षेत्र में भूमि प्रतिबंध—का हवाला देकर प्रक्रिया टाल दी गई। विवाद उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब 18 नवंबर को के्रता को विक्रेता पक्ष से वकील के माध्यम से सौदा रद्द करने का नोटिस प्राप्त हुआ। इसके बाद भूमि पर पूर्व से लगे जमीन विवादित है लिखे बोर्ड और खंभे को कथित रूप से विक्रेता के पुत्र नमित नंदे द्वारा हटाए जाने की बात सामने आई। इस पर क्रेता मनोज कुमार केडिया ने थाना सारंगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार, मामला वर्तमान में थाना सारंगढ़ में जांचाधीन है। वहीं, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच अगले सप्ताह एक बैठक आयोजित कर विवाद निपटाने का प्रयास किया जाएगा।


अन्य पोस्ट