सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 अक्टूबर। विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम सुवरगुडा के कृषकों की मांग पर धान विक्रय हेतु प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र भडी़सार में यथावत रखने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत मेरे विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम सुवरगुड़ा, ग्राम पंचायत देवगांव (पठारीपाली) तह. सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निवासियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की पुर्नगठन योजना के अंतर्गत ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों को धान विक्रय हेतु केड़ार में शामिल किया जा रहा है जिससे ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों को धान विक्रय के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ता है। जिससे कृषक परेशान हो रहे है। अत: कलेक्टर से निवेदन है कि ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों को धान विक्रय हेतु पूर्व में प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र भडि़सार में यथावत रखने की कृपा करें।


