सारंगढ़-बिलाईगढ़

सेवा भारती ने जरूरतमंदों को दीपावली पर बांटे पटाखे-मिठाई व कपड़े
27-Oct-2025 8:45 PM
सेवा भारती ने जरूरतमंदों को दीपावली पर बांटे पटाखे-मिठाई व कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 अक्टूबर। समाजसेवी सतीश यादव ने शहर में फेरी लगाने वालों, ठेले वालों, मजदूरों और गरीब तबके के साथ दिवाली धनतेरस का त्यौहार मनाया और बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी उपहार में दिए.  कई गरीब लोगों के घरों में भी गए. उनके साथ बैठकर लोगों का हाल-चाल भी जाना और खुशियों में शामिल भी हुए।

शहर के एक इलाके में गरीबों के साथ पटाखे और मिठाइयां देकर दिवाली की खुशियां मनाने जा पहुंचे। लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके बीच आज सेवा भारती के सदस्य  दिवाली का त्यौहार बनाने खुद उनके दरवाजे पर आए हैं और अपने साथ ढेर सारे पटाखे, मिठाई और चॉकलेट लेकर आए हैं। समाजसेवी सतीश यादव ने बुजुर्गों को मिठाई खिलाई, नए वस्त्र भेंट किए और उनके साथ समय बिताया। सेवा भारती के इस संवेदनशील कदम से जुग्गी झोपड़ी  में रहने वाले बुजुर्गों बच्चे एवं महिलाएं  के चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने भावुक होकर समाजसेवी सतीश यादव  को आशीर्वाद दिया और कहा कि सारंगढ़ सेवा भारती के सदस्यों ने हमें अपनेपन का एहसास दिलाया।


अन्य पोस्ट