सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद प्रतिनिधि संग वार्डवासियों ने की सडक़ मरम्मत
27-Oct-2025 8:43 PM
सांसद प्रतिनिधि संग वार्डवासियों ने की सडक़ मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 अक्टूबर। सांसद प्रतिनिधि अरुण के नेतृत्व में वार्ड नंबर-1 के वासियों द्वारा जर्जर सडक़ की मरम्मत हेतु आगे आकर सडक़ ठीक करने की जिम्मेदारी ली गई। अरुण के आह्वान पर मोहल्लावासी उमड़ पड़े। वार्ड की जनता द्वारा वर्षों  से सडक़ मरम्मत की मांग की गई थी लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कुटेला वासी बदहाल सडक़ बनाने के लिए सामने आए व अपने स्वयं के अर्थ व्यवस्था, श्रम व्यवस्था से सडक़ को मरम्मत किए। लगभग दिन भर के अथक परिश्रम से सडक़ की जर्जर हालत में सुधार आई और मोहल्ले वासियों को सुगम रास्ता मिल पाया। उक्त कार्य में साथ देने वालों में प्रमुख रूप से सचिन यादव (टिल्लू) जर्बन चौहान, बबलू, आशीष एवं समस्त वार्ड वासियों का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट