सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अक्टूबर। दीपों के पर्व दिवाली के अवसर पर जिपं सदस्य शिवकुमारी साहू ने क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर विधि विधान के साथ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की।
श्रीमती साहू अपने पंचायत क्षेत्र के ग्रामों सोहागपुर, धोबनी, रायकोना, मुड़पार,गाताडीह, बिलासपुर, खम्हरिया एवं मोहतरा में आयोजित लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के साथ माँ लक्ष्मी की आराधना की।
उन्होंने कहा- ग्राम वासियों का उत्साह, भक्ति व आत्मीयता मन को स्पर्श कर गई। माँ लक्ष्मी से प्रार्थना है कि - वे सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं सद्भाव का वास करें।
शिव कुमारी अनिल साहू ने इस दौरान उपस्थित जनों को दिवाली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि - अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है । हमें मिलजुल का समाज में प्रेम , भाईचारा और सद्भाव बनाए रखना चाहिए ।


