सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव के अंतर्गत बिलाईगढ़ कृषि विभाग द्वारा ग्राम परसापाली स्कूल प्रांगण में एक भव्य किसान गोष्ठी , जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल चक्र, तिलहन खेती एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिल सके ।
कार्यक्रम में जपं अध्यक्ष जय शंकर साहू, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनवानी, जपं सदस्य जयशंकर नाग, भारतीय किसान संघ महासचिव डोल कुमार जायसवाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी.के. घृतलहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृष्ण कुमार साहू, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राम गुलाल साहू, शेखर सुमन सिंह रात्रे (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), प्रकाश कुमार थवाईत (बी.टी.एम.) सहित समस्त कृषि विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
ग्राम परसा पाली व गारडीह के सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने और तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करने की अपील की। कार्यक्रम का समापन किसानों के उत्साहपूर्ण सह भाग के साथ हुआ, जिसमें राज्य के कृषि विकास में किसानों की भूमिका को रजत महोत्सव की सफलता का आधार बताया गया।


