सारंगढ़-बिलाईगढ़

अनुशासन और टीम भावना सिखाता है खेल-संजय भूषण
26-Oct-2025 7:34 PM
अनुशासन और टीम भावना सिखाता है खेल-संजय भूषण

कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 अक्टूबर। ग्रापं खरवानी में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय शामिल हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया व खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिपं सभापति हरिहर जायसवाल, ग्रापं सरपंच, खिलाड़ीगण, ग्राम वासी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

श्री पाण्डेय ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि - खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है। युवा वर्ग को खेलों के माध्यम से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा लेवें । उन्होंने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया । प्रतियो. का आयोजन स्थानीय खेल समिति द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामों की टीम ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट