सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
25-Oct-2025 10:23 PM
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 अक्टूबर। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पूर्व कलश यात्रा का भव्य आयोजन गोपाल मंदिर छोटे मठ द्वारा की गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रख जयकारा लगाते हुए खाड़ा बंद तालाब पहुंचे।

तालाब तट पर स्टालेश मिश्रा एवं अभिषेक तिवारी के द्वारा विधि विधान के साथ कलश पूजन करवाया गया, तथा महिलाएं पवित्र जल भरकर नया मंदिर के लिए रवाना हुई । नया मंदिर पहुंचने पर मुख्य जजमान को भागवत भगवान आचार्य महंत बंशी धर दास मिश्रा भागवत भगवान का विधि-विधान से पूजन कर मुख्य जजमान को दिए। नंदा चौक पर नंदा चौक समिति से सुरेश केशरबानी, ओमकार केसरवानी द्वारा ठंडा पेयजल सभी कलश यात्रा में आए महिलाओं को बांटे। भागवत भगवान की जयकारा लगाते हुए महिला कलश लेकर आगे बढऩे लगी जयकारा, आतिशबाजी और गाजा बाजा के बीच भागवत भगवान गोपाल जी मंदिर छोटे मठ पहुंची। भक्तिमय माहौल में निकली यह कलश यात्रा नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जहां भागवत भगवान, वेदव्यास गद्दी तथा कलश की पूजन विधि विधान के साथ भागवताचार्य द्वारा संपन्न कराया गया। 


अन्य पोस्ट