सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंचानन महानन्द को श्रद्धांजलि
25-Oct-2025 8:57 PM
पंचानन महानन्द को श्रद्धांजलि

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

सारंगढ़, 25 अक्टूबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के  डूमरपाली निवासी स्वर्गीय पंचानन महानन्द (जिला अधिकारी, बिजली विभाग) के दशकर्म कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्व. महानन्द के निधन की खबर से क्षेत्र एवं समाज में गहरा शोक व्याप्त रहा।

शुक्रवार को आयोजित दशकर्म कार्यक्रम में चौहान (गांडा) समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर स्व. महानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चौहान, कार्य जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द, कमल चौहान, राजीव चौहान, धर्मेंद्र चौहान, किशोर चौहान, ठाकुरराम चौहान, कुन्तराज देहरी, गोवर्धन चौहान सहित सैकड़ों समाजजन और ग्रामीण मौजूद रहे।

सभी ने स्व. पंचानन महानन्द के पुत्रों प्रदीप, प्रशांत, प्रकाश, प्रफुल्ल और प्रताप महानन्द एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


अन्य पोस्ट