सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 24 अक्टूबर । कनकबीरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को पेट्रोलिंग ग्राम भ्रमण पर देहात रवाना हुए थे , तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घोरा घाटी जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा है।
सूचना पर हमराह स्टाफ, गवाह के मौक़े पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करने पर एक व्यक्ति जंगल में कच्ची महुआ शराब बनाते व बिक्री करते जंगल में मिला, जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम कृतन सागर ग्राम रामटेक चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ का होना बताया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के नीला ड्रम व प्लास्टिक बाल्टी के अंदर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 6 हजार रु को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


