सारंगढ़-बिलाईगढ़

पवनी में बम्पर लकी ड्रा कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और कराओके गायन ने मोहा मन
24-Oct-2025 7:07 PM
पवनी में बम्पर लकी ड्रा कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और कराओके गायन ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 अक्टूबर। पवनी नगर में दीपावली के अवसर पर सोमवार 22 अक्टूबर की शाम लक्ष्मी कलेक्शन मेन्स वियर एवं लक्ष्मी मेडिकल, पवनी-बिलाईगढ़ द्वारा एक भव्य बम्पर लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुरमयी संध्या में हुए इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन और कराओके गायन का संयोजन दर्शकों के लिए यादगार साबित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर अध्यक्ष कुलदीपक साहू मुख्य अतिथि के रूप में और पार्षद रामकृष्ण साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजनकर्ता नितेश देवांगन (स्वामी, लक्ष्मी मेन्स वियर) ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों और नगरवासियों के साथ त्योहार की खुशी साझा करना था।

कवि एवं गायक विनोद डडसेना ‘विनम्र’ ने अपने उत्कृष्ट मंच संचालन और कराओके प्रस्तुति से कार्यक्रम में जान डाल दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान हास्य, गीत और कविता की श्रृंखलाओं ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

कार्यक्रम में कवि लोकनाथ तांडेय ‘मधुर’, रंजीत देवांगन, और सिंगर आशीष मिश्रा, अभिषेक देवांगन, **जितेंद्र कहार, चंद्रमणि पंकज, हेमंत श्रीवास, तथा राजेश साहू ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से माहौल को सुरमयी बना दिया। छत्तीसगढ़ी गीतों पर दर्शक झूम उठे और बार-बार तालियों की गूंज से पंडाल गूंजता रहा।

बम्पर लकी ड्रा के विजेताओं की घोषणा भी इसी मंच से की गई —प्रथम पुरस्कार गोविंद साहू (पवनी), द्वितीय पुरस्कार हेमचरण देवांगन (बिलाईगढ़),  तृतीय पुरस्कार रामकृष्ण देवांगन (करनौद), चतुर्थ पुरस्कार विनोद डडसेना (बिलाईगढ़), पंचम पुरस्कार अविनाश मल्दी।

कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी मेन्स वियर परिवार — रमेश देवांगन, कमलेश देवांगन और सभी पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर आयोजक नितेश देवांगन ने कविताओं और गीतों के माध्यम से उपस्थित नागरिकों, ग्राहकों और कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा — यह आयोजन हमारे लिए सिर्फ व्यावसायिक अवसर नहीं, बल्कि लोगों के साथ खुशी बाँटने का माध्यम है।

कार्यक्रम का समापन देर रात उल्लास और तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच हुआ।


अन्य पोस्ट