सारंगढ़-बिलाईगढ़
स्वास्थ्य पर असर की जताई चिंता, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 अक्टूबर। जिले के ग्राम पंचायत बंजारी (ग्राम पंचायत गोड़म से सटा क्षेत्र) में अवैध रूप से संचालित एक चूना भ_ा से उठ रहे धुएं ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भ_े से निकलने वाला धुआं आसपास के घरों तक फैल जाता है, जिससे सांस की परेशानी और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, यह भ_ा घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। धुएं के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
प्रशासनिक अनदेखी पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार मौखिक रूप से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चूनाभट्टी की जांच कराई जाए और यदि यह अवैध पाया जाए तो तत्काल सील कर दिया जाए। उनका कहना है कि यह फैक्ट्री गांव के बीच संचालित है, जिससे पर्यावरण और जन स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगा, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।


