सारंगढ़-बिलाईगढ़

वनवासियों संग वन अफसर-कर्मियों ने मनाई दिवाली
22-Oct-2025 4:45 PM
वनवासियों संग वन अफसर-कर्मियों ने मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 अक्टूबर। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस बार दीपावली पर्व को विशेष रूप से वनवासियों के साथ मनाया। विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ दीप जलाए , मिठाई बांटी और त्योहारों की खुशियां साझा की। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिला के बिलाईगढ़ वनमंडल अंतर्गत ग्राम भीम खोलिया, पंचायत बैगीनडीह में गांव वालों के साथ दिवाली मनाई और वस्त्र और मिठाइयां बांटे।

 दिवाली के मौके पर लोगों से अपील की गई कि - वन विभाग के साथ वन्य जीव और जंगलों की सुरक्षा हेतु कदम बढ़ाए, साथ ही गोमर्डा अभ्यारण को उसकी वांछित पहचान दिलाने में विभाग के साथ आएं, जिससे वनों एवं वनवासियों का सतत विकास हो सके। आशा है कि इस पहल से ग्रामजनों में विभाग के प्रति अपनापन और सौहार्द्र बढ़ेगा।

डीएफओ अग्रवाल जी ने बताया कि वनवासी हमारे जंगलों के सच्चे संरक्षक हैं, उनकी सहभागिता से ही वन संपदा सुरक्षित और समृद्ध बनी हुई है। इस दीपावली पर हम सबने एक परिवार की तरह साथ मिलकर खुशियां मनाई है।


अन्य पोस्ट