सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 अक्टूबर। संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. नितिन रावत ने सारंगढ़ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मोहम्मद अकबर, कोको पाढ़ी और गुरुमुख सिंह होरा भी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों को बदलने या यथावत रखने को लेकर रायशुमारी कर रही है। इसके तहत छह जिलाध्यक्षों के नाम तय कर प्रदेश और केंद्रीय कमेटी को भेजे जाएंगे।
पत्रकारों के सवाल पर पर्यवेक्षकों ने कहा कि जिन जिला अध्यक्षों का कार्य बेहतर है और जिन पर कार्यकर्ताओं में असंतोष नहीं है, उन्हें नहीं बदला जाएगा। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों ने संगठन और सत्ता के संबंध, पूर्व में हुए विरोध प्रदर्शनों और जिलाध्यक्षों की भूमिका पर भी प्रश्न किए, जिनका उत्तर पर्यवेक्षकों ने दिया।
प्रेस वार्ता के बाद डॉ. नितिन रावत ने जिले के तीनों ब्लॉकों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। बैठक में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक कविता प्राण लहरे, पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, वर्तमान जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संगठन संबंधी अपने विचार रखे।


