सारंगढ़-बिलाईगढ़

सशिमं में 7 दिनी नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण
16-Oct-2025 8:24 PM
सशिमं में 7 दिनी नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण

सारंगढ़, 16 अक्टूबर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में इंटर नेशनल शोतोकान कराटे डू ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 7 दिवसीय नि:शुल्क कराते प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जो 15 अक्टूबर को संपन्न हुआ।

 इस कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ब्रांच के शिवा कराते अकादमी द्वारा किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कराते के गुर सिखाये गए।

कराते कोच शिवा सारथी ने बताया कि - आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ यूथ कराते चैंपियनशिप होना है , जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर व सेवा कराते एकेडमी से बच्चो का चयन होना है । जिसकी तैयारी बहुत जोरो शोरों से चल रही है।


अन्य पोस्ट