सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ
13-Oct-2025 8:26 PM
प्रधानमंत्री धन-धान्य  कृषि योजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना  का शुभारंभ शनिवार को नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर पल्सेस मिशन एवं अन्य कृषि योजनाओं की भी शुरुआत की गई।

योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता और किसान आय में वृद्धि, फसल विविधीकरण, भंडारण-संरक्षण, मूल्य संवर्द्धन और सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करना है। साथ ही महिला एवं युवा किसानों को डेयरी, मत्स्यन और कुक्कुट पालन जैसे संबद्ध क्षेत्रों में प्रोत्साहन देकर आय के स्रोतों में विविधता लाना है।

यह योजना 2025-26 से 2030-31 तक लागू होगी। इसके लिए 1.44 लाख करोड़ रुपए का वार्षिक परिव्यय निर्धारित है। इसमें 40 फीसदी राशि सब्सिडी, 30 फीसदी  बुनियादी ढांचे, 20 फीसदी  ऋण और 10 फीसदी  प्रशिक्षण व बाज़ार समर्थन पर खर्च होगी। योजना के तहत 11 मंत्रालयों/विभागों की 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण जिले भर में देखा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें आशुतोष श्रीवास्तव (उप संचालक कृषि), सीताराम पटेल (अध्यक्ष भारतीय किसान संघ), ननकी दाउ साहू (संरक्षक भा.कि.संघ) सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। बरमकेला विकासखंड में जिपं सभाकक्ष में आयोजन हुआ, जिसमें अजय जवाहर नायक (उपाध्यक्ष जिपं), डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक (अध्यक्ष, कृषि स्थायी समिति जिपं), बसंत कुमार नायक (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी), शारदा पैकरा (बीज प्रक्रिया प्रभारी) और प्रगतिशील कृषक मुकेश चौधरी मौजूद रहे।जिले भर की ग्राम पंचायतों और सहकारी समितियों में कृषि विस्तार अधिकारियों ने किसानों को वेबकास्ट से जोड़ा। लगभग 788 कृषक प्रधानमंत्री के उद्बोधन से जुड़े।


अन्य पोस्ट